Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : चार महीने में सड़क पर हुए गढ्ढे, सांसद का PWD पर सख्त रुख

जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज ने विधानसभा अंतर्गत निगोह बाजार पहुंचीं तो पीडब्ल्यूडी विभाग के ‘चार महीने पुराने कारनामे’ की पोल खुल गई। लाखो की लागत से लेपन की गई सड़क जगह-जगह टूटकर गहरे गड्ढों में बदल चुकी है। बरसात में कीचड़ पानी भरने से सड़क अब तालाब का रूप ले चुकी है, जिससे लोगों का आवागमन दुश्वार हो गया है।स्थिति देखकर सांसद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने मौके से ही पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को फोन कर कड़ी फटकार लगाई और तत्काल मरम्मत शुरू करने का अल्टीमेटम दिया। सांसद ने दो टूक कहा — “जनता के टैक्स के पैसों से बनी सड़क चार महीने भी नहीं टिक पाई, यह सीधी लूट और लापरवाही है। दोषियों पर कार्रवाई तय है।” स्थानीय बाजार वासियों ने सांसद को बताया कि निर्माण के कुछ ही हफ्तों बाद गड्ढे होने लगे थे, लेकिन विभाग ने आंख मूंद ली। अब सांसद ने गुणवत्ता जांच कराने, ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ऐसे में क्षेत्र में अब चर्चा तेज है कि क्या इस बार गड्ढे भरने के साथ-साथ भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी ‘सड़क जैसी सख्त’ कार्रवाई होगी या फिर मामला बरसात के पानी की तरह बह जाएगा?

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)