![]() |
कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक रमेश सिंह |
👉2 अक्टूबर को दशहरा व 3 की रात भरत मिलाप
शाहगंज / जौनपुर। नगर की ऐतिहासिक रामलीला के आगामी लीला मंचन, विशाल विजयादशमी व भरत मिलाप के मेले की तैयारियों को लेकर रामलीला समिति के तत्वाधान में शुक्रवार की देर शाम परंपरागत प्रशासनिक बैठक आहूत हुई। जिसमें लीला मंचन व मेले के दृष्टिगत समस्याओं और व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष समिति ने मांगों को रखा। जिसपर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। विधायक रमेश सिंह के नेतृत्व में आहूत बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने किया। संचालन फिरतु राम यादव व आभार समिति के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने दिया। रामलीला भवन पर हुई प्रशासनिक बैठक में समिति के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि इस सत्र की रामलीला 17 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें रात्रि की लीला मंचन 17 सितंबर से 21 सितंबर तक गांधीनगर कलेक्टर गंज में, 22 से 24 सितंबर तक नई आबादी में, पुनः 25 सितंबर से 1 अक्टूबर व 5 व 6 अक्टूबर को गांधीनगर कलेक्टर गंज में आयोजित होगी। दिन की लीला मंचन 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पक्का पोखरा स्थित मंच पर खेली जाएगी। वहीं 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रात्रि में राम रथ भजन कीर्तन के साथ चूड़ी मोहल्ला से उठकर विभिन्न मार्गों से नगर भ्रमण करेगा। 2 अक्टूबर को विशाल विजयादशमी का मेला और 3 अक्टूबर की रात ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले का भव्य आयोजन संपन्न होगा।
लीला मंचन व मेले की समस्याओं एवं व्यवस्थाओं के बाबत बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के समक्ष लीला मंचन, राम रथ नगर भ्रमण व मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग रखी गई। वहीं उपखंड अधिकारी विद्युत से क्षेत्र के जर्जर खंभों, तार व ट्रांसफार्मर को बदलने व नीचे रखे खुले ट्रांसफार्मरों की बैरिकेटिंग कराने तथा अवर अभियंता विद्युत से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग रखी गई।
वहीं अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग के समक्ष नगर के मुख्य मार्ग सहित जेसीज चौक से भादी चुंगी तिराहे तक, पुरुष चिकित्सालय से रेलवे क्रासिंग होते हुए रामलीला मैदान तक की सड़क को दुरुस्त कर गड्ढा मुक्त करने के साथ ही नगर के मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों की नालियों को ढकने की मांग रखी गई। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ रफीक फारूकी के सम्मुख दशहरा व भारत मिलाप मेले में आवश्यक चिकित्सा कैप व आपात चिकित्सा व्यवस्था की मांग की गई। पालिका अधिशासी अधिकारी lप्रदीप गिरी से संगत जी मंदिर से चूड़ी मोहल्ला पूर्वी कौड़िया ट्रांसफार्मर तक व किंग टेलर गली से पक्का पोखरा तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, जलभराव व कीचड़ का समाधान, स्वक्षता, चुना छिड़काव, मोबाइल शौचालय सहित अन्य की मांगें रखी गई।
जिस पर उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित को समाधान व उचित व्यवस्था के निर्देश दिया। वहीं क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने स्थानीय रामलीला की ऐतिहासिकता और महत्व का बखान करते हुए मेले की व्यवस्थाओं में यथा संभव सहयोग की बात कही। अन्य में समिति के युवा अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से महामंत्री अनिल अग्रहरि, महामंत्री एडवोकेट महेंद्र वर्मा, व्यवस्था प्रमुख कमलेश अग्रहरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद अग्रहरि, कोषाध्यक्ष वैभव अग्रहरि, मीडिया प्रमुख नीरज अग्रहरि, श्याम जी गुप्ता, कैलाश नाथ जायसवाल, राम नारायण अग्रहरि, गिरधारी अग्रहरि, अनिल मोदनवाल, श्रीश मोदनवाल, सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।