जौनपुर। सुजानगंज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, भाजपा महामंत्री सुशील मिश्रा और ब्लॉक प्रमुख पति श्रीप्रकाश शुक्ल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक श्री गौरी शंकर धाम मंदिर से शुरू हुई। यह सुजानगंज चौराहा और बेलवार तिराहे होते हुए चैनपुर का भ्रमण करते हुए राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज पर संपन्न हुई. यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" जैसे देशभक्ति नारे लगाए. यात्रा गाजे-बाजे और डीजे के साथ निकाली गई। इस दौरान पूरा सुजानगंज देशभक्ति से ओतप्रोत दिखाई दिया। जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी कुर्बानी को याद करते हुए हम इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन्हें नमन करते हैं। ब्लॉक प्रमुख पति श्रीप्रकाश शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने युवाओं के अंदर देशभक्ति का जज्बा उत्पन्न किया है।
यात्रा प्रशासन की ओर से उपनिरीक्षक बृजेश मिश्रा, धनई प्रसाद और कांस्टेबल मानस तिवारी, गया पटेल आदि की सुरक्षा निगरानी में संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे,भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, पंकज दुबे, भाजपा नेत्री अर्चना शुक्ला, संतोष मिश्र,भाजपा नेत्री वंदना पटेल, आलोक सिंह,भूत पूर्व सैनिक सुशील कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा एव बाबुलनाथ तिवारी सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।