Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : मजदूर की छत से गिरकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक सुरेश बिंद (फाइल फोटो)

मछलीशहर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के युवक की बड़ौदा में काम करने के दौरान छत से गिरकर मौत हो गई। उक्त गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेश बिन्द वर्ष पुत्र धनीशंकर बिन्द बड़ोदा गुजरात में रहकर  रोजी-रोटी के लिए वेल्डिंग का काम करता था। रविवार को घर पर लगभग 4:00 बजे के आसपास फोन से सूचना मिली कि कंपनी में काम के दौरान सुरेश टीनशेड पर से गिर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं कुछ दूर पर मृतक के भी रिश्तेदार रहते थे। सूचना पर जब तक उनके रिश्तेदार व परिचित  मौके पर पहुंचे तब तक कंपनी मालिक ने खुद अभिभावक बनकर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। वहीं पिता धनीशंकर का कहना है कि पुलिस बिना परिजनों के पहुंचे पोस्टमार्टम करवा दिया जो संदिग्ध प्रतीत होता है।जबकि सूचना पाकर तत्काल चलकर घटनास्थल पर हमारे रिश्तेदार दो घंटे में पहुंचे तो पीएम हो चुका था। उन्होंने कहा मामला संदिग्ध है मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है जिसकी जांच की मांग की। वहां से रिश्तेदार शव लेकर गांव आने के लिए चल दिए है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)