Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : अवैध संबंध को लेकर पत्नी से हुई अनबन तो पति ने फांसी लगाकर दी जान

सांकेतिक चित्र 

जौनपुर, यूपी। पत्नी से विवाद के चलते पति ने गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूत्रों के मुताबिक बरसठी थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी शिवकुमार गौतम उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र रामराज गौतम गुरुवार तीसरे पहर पत्नी से हुए विवाद के चलते घर के कमरे में गले में फांसी का फंदा डालकर कर मौत को गले लगा लिया। जैसे ही इस घटना के संबंध में परिजन को जानकारी हुई तो मानो लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है। इस संबंध में मृतक के पिता का कथन है कि मेरी बहू का किसी व्यक्ति से मिलना जुलना है। इन्हीं कारणों से अक्सर मेरे पुत्र से विवाद होता रहता था। यह भी बताया कि अभी कुछ दिन पहले मेरी बहू ने मृतक मेरे पुत्र की टांग को मार कर तोड़ दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष से संबंधित जानकारी के लिए फोन किया गया तो वह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने के बारे में बताते हुए कहा कि अभी मैं भीड़ में हूं बाद में बात करूंगा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)