जौनपुर। दक्ष सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप थानाध्यक्ष पर लगाया। पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया कि गत 12 अगस्त को सरायख्वाजा थानान्र्तगत हमजापुर गांव के संजय यादव, सतीश यादव, गुड्डू, सचिन सनी, शिवम आदि ने सज्जो देवी पत्नी मोहनलाल प्रजापति, विद्या पत्नी राकेश प्रजापति, संगीता पत्नी महेन्द्र आदि को बुरी तरह से मारा पीटा। इस घटना में कई लोगांे के हाथ टूट गये परंतु थानाध्यक्ष ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उक्त प्रकरण में ठोस कार्यवाही की मांग की गयी है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)