Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : ग्रामीण क्षेत्रों में फहराया गया तिरंगा

जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्धीकपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर निदेशक डॉ नम्रता सिंह, प्रधानाचार्य सीमा सिंह ने ध्वजारोहण किया और माता सरस्वती एवं बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रजनन किया। इस दौरान छात्रों ने मार्च पास्ट संस्कृत कार्यक्रम देशभक्ति पर भाषण पर दिए। निदेशक डॉ नम्रता सिंह ने  स्वतंत्रता के विषय में जानकारियां दी। प्रधानाचार्य सीमा सिंह ने सभी छात्रों के प्रति उत्सवर्धन आभार व्यक्त किया।

 स्कॉलर्स डेल अकैडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल जमुहाई में प्रबंधक डॉ प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया अध्यक्षता प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार राम ने किया संचालन बलजीत सिंह ने किया।

 गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्धीकपुर में प्रबंधक व सपा नेता लालचंद यादव लाले ने ध्वजारोहण किया।

  करंजाकला में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता सुनील कुमार यादव मम्मन ने तिरंगा  लहराया । केवटली में शिक्षक नेता राम जनक यादव ने झंडा लहराया।

इश्वरी सिंह नेवादा गाव में समाजसेवी एवं निदेशक सतीश सिंह ने ध्वजारोहण कर सभी लोगों को आजादी के प्रति जागरुक करते हुए देशभक्ति का जज्बा पैदा किया।

   पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमसीए भवन पर चीफ वार्डन प्रो सौरभ पाल व राष्ट्रीय सेवा योजना भवन पर सामान्यक डॉ राज बहादुर ने ध्वजारोहण किया।  लक्ष्मी हेल्थ केयर हॉस्पिटल कुतुपुर में डॉ संदीप मौर्य तिरंगा फहराया। मां वैष्णो देवी कॉलेज में प्रबंधक रामानंद यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)