JAUNPUR: बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता ने अपने पति पर अश्लील स्टेटस लगानें के आरोप में कोतवाली में तहरीर देते हुए केस दर्ज कराया है।
उसने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति वाट्सएप स्टेटस पर बगैर उसकी मर्जी के उसका अश्लील स्टेटस लगाता है। वह काफी दिनों से ऐसा करता चला आ रहा है। पति द्वारा ऐसा करने से पत्नी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।