![]() |
हादसे में घायलों का उपचार करते चिकित्सक |
जौनपुर। जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
जौनपुर प्रयागराज हाइवे पर शुक्रवार सुबह क्षेत्र के खानापट्टी गांव स्थित गुरुनानक ढाबा के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक 18 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि जबकि दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया ।मृतक रोहित निषाद पुत्र त्रिवेणी निषाद खानापट्टी निषाद बस्ती का इंटर का छात्र था, हादसे में उसका साथी, फिरोजपुर गांव का निवासी, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों युवक अपाचे बाइक पर सवार थे, जब जौनपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस से उनकी टक्कर हो गई।
मौके पर पहुंचे सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया और मृतक रोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा। पुलिस ने बस, चालक और क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले जाकर हिरासत में लिया है।
इसी तरह खुटहन थाना क्षेत्र के डिहियां गांव में पिलकिछा वाया पट्टी नरेंद्रपुर मार्ग स्थित ईंट भट्ठे के पास शनिवार को दो बाईकों की टक्कर में बृद्ध की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे उसके पुत्र को हल्की चोटें आईं। दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका उपचार सीएचसी पर कराया गया। गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उधर स्वजन शव का पीएम कराने से इंकार कर रोते बिलखते घर लेकर चले गए।
हैदरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय अच्छेलाल दिल्ली गए थे। जहां से वापस लौटे थे। वह बदलापुर पहुंचे तो उनका पुत्र संतोष उन्हें बाइक से घर ला रहा था।घर से लगभग एक किमी पहले उक्त ईंट भट्ठे के पास से सामने से आ रहे बाईक सवार डिहिया गांव निवासी अनिल की बाइक टकरा गई। दोनों बाईकों की टक्कर में अच्छेलाल की मौत हो गई।