![]() |
मृतक मनीष सिंह(फाइल फोटो) |
जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव में एक तालाब में से 22 वर्षीय वेल्डर का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मनीष सिंह के पुत्र सचिन उर्फ बूची सिंह के रूप में हुई है। सचिन वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र में एक कंपनी में बेल्डिंग का काम करता था वह 13 अगस्त को सुबह घर से निकला था फिर वापस नहीं आया। शुक्रवार सुबह तालाब में से शव मिलने के बाद मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं सचिन के पिता मनीष सिंह ने आरोप लगाया कि मेरे लड़के को मेरे घर पर आकर के शिवा चौहान पुत्र राकेश चौहान वह राजू सिंह पुत्र भीगुनाथ सिंह शुभम पांडे पुत्र अशोक पांडे ने हमारे लड़के को ले जाकर के पानी में डुबोकर के जान से मार दिए। यानी परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।