![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। आबकारी विभाग की मिली भगत कहे या उदासीनता के चलते शहर कोतवाली क्षेत्र के भंडारी चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर शराब दोगुने दाम में बिकी। शराब की बिक्री स्वतंत्रता दिवस पर बंद करने का शासनादेश बेअसर रहा है। प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त को प्रदेश के सभी शराब दुकानों पर बिक्री न करने का निर्देश दिया गया था। वहीं भंडारी चौकी से कुछ ही दूरी पर खुलेआम शराब बेचने का वीडियो वायरल है। इनके ऊपर विभाग का कोई भी अंकुश नहीं है, जब जिले में आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, वही पियक्कड़ भी शराब के नशे में मस्त दिखाई दे रहे थे। सोचने वाली बात यह है शराब की बंदी होने के बावजूद पीने वालों को शराब कहां से मिल रही है। लोगों की माने तो इसमें विभाग की मिली भगत बताई जा रही है। हालांकि लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र का सख्त आदेश था कि शराब बंदी पूरी तरह से लागू रहे इसके बावजूद संबंधित जिम्मेदार अधिकारी शासन और जिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते दिखे।