जौनपुर। भंडारी आरपीएफ ने रेलवे की चोरी गई केबल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में बताया गया है कि 3 दिन पूर्व रेलवे की 105 मीटर केबल काट ली गई थी। जिसका आरपीएफ ने मुकदमा अपराध संख्या 2/25 संबंधित धारा में दर्ज किया था। प्रभारी अजय कुमार द्वारा सहयोग जवानों के साथ छानबीन की जा रही थी कि मुखबिर खास सिर्फ सूचना मिली कि सई नदी पुलिया के पास चोरी की केबल के साथ तीन चोर मौजूद हैं। रेलवे पुलिस ने मुखबिर की बात का भरोसा करके छापेमारी कर लालजी निषाद पुत्र पन्नालाल निवासी लखनीपुर और उसके साथ बुझारत पुत्र ननकू और इन्हीं के साथ रहे धर्मेंद्र कुमार निवासी रसूलपुर को गिरफ्तार करके इनके पास से 105 मी रेलवे की केवल बरामद की गई। राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे वाराणसी के यहां पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभी रक्षा में लेकर जेल भेज दिया गया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)