![]() |
(AI चित्र) |
👉विवाहिता के तहरीर पर पति, चचिया ससुर और देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में एक विवाहिता ने अपने पति पर अपने ही भाभी के साथ शादी रचा लेने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर अपने पति पर मुकदमा दर्ज कराया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव की प्रमिला यादव ने बृहस्पतिवार शाम को थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं उसकी बिना रजामंदी से उसके पति विनय यादव ने अपनी भाभी से ही दूसरी शादी रचा ली है, और वह अपनी भाभी सुषमा को पत्नी का दर्जा देते हुए सूरत में लेकर रह रहा है, जानकारी होने पर कारण पूछने पर पति विनय फोन करने पर गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने गौराबादशाहपुर थाने पहुंचकर अपने पति के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहरीर दिया।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर यजुवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच हल्का प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह से कराई तो मामला सत्य पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति विनय यादव, चचिया ससुर धर्मराज और देवर अजय राज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।