Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : लूट की घटना का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

जौनपुर। थाना नेवढ़िया की पुलिस ने लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगांे को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गत 31 जुलाई को उक्त थाना क्षेत्र के सीतमसराय स्थित वक्रांगी केन्छ्र के संचालक से अपाचे मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने बैग में रखे 927000 रू. के अलावा ओप्पो मोबाइल चेक बुक व एटीएम स्वाईप मशीन छीन लिये। पुलिस मुकदमा दर्ज करके छानबीन में जुट गयी। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि होरैया गांव के पास तीन संदिग्ध युवक बैठे है। पुलिस टीम को देख वे सभी भागने का प्रयास किये किन्तु फिसलकर गिर गये। पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से लूट के 810000 रू., लूटी गयी मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल आदि सामान बरामद किये गये। गिरफ्तार लोगांे में अरविंद राजभर पुत्र मेवालाल निवासी जयरामपुर थाना कोतवाली मड़ियाहूं, विकास राजभर पुत्र पवन निवासी काकोरी त्रिलोचन महादेव थाना जलालपुर जनपद जौनपुर तथा राजन राजभर निवासी ग्राम हरसोस थाना जन्सा जनपद वाराणसी सम्मिलित हैं।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)