Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : पुरानी रंजिश में पल्सर सवार हमलावरों ने कार सवार लोगों को मारी गोली, घायल वृद्ध बीएचयू रेफर

प्रतीकात्मक चित्र 

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव में सोमवार की शाम 4.30 बजे पल्सर सवार हमलावरों ने पुरानी रंजिश  को लेकर कार से जा रहे विपक्षी आकाश मिश्र को लक्ष्य कर तीन राउंड गोलियां चलाई। कार में अगली सीट पर चालक के बगल में बैठे वृद्ध रिस्तेदार के पीठ एवं दाहिने हाथ मे लगी गोली के बाद कार सवार लोगों ने घायल वृद्ध को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करतें हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। 

बताते है कि बीते 29 जुलाई की शाम मई गांव निवासी स्वत्रन्त्र कुमार उर्फ मोनू मिश्रा से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट मामलें में मोनू की तहरीर पर विपक्षीयों पर मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने कार्यवाही करतें दोनो आरोपियों का चालान किया था। उक्त गांव निवासी अधिवक्ता आकाश मिश्र व घटना के समय कार चला रहें बड़े भाई विपिन उर्फ रिंकू मिश्रा ने बताया कि अपनी कार से जौनपुर गए थे शहर में ही मेरे पिता जी के मौसी के लड़के 66 वर्षीय बरपुर निवासी विजय प्रकाश मिश्र मिल गए। हम दोनों भाई विजय को आगे की सीट पर बैठा मई गांव से नहर होते हुए बरपुर छोड़ने जा रहें थे उसी दौरान पीछे से पल्सर सवार आधा दर्जन हमलावरों ने कार को ओवरटेक कर रोक कर रॉड से वाहन पर हमला कर दिया। कार रुकते ही हमलावरों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। गोली वृद्ध विजय के दाहिने हाथ व कंधे पर लगी। घायल अवस्था में सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु बीएचयू रिफर कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुँच तीन खोखा बरामद किया है। वारदात से क्षेत्र में दहशत है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)