Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : गोमतेश्वर महादेव मंदिर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, अंतिम सावन सोमवार पर हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक

जौनपुर। सावन मास के अंतिम सोमवार को केराकत  क्षेत्र स्थित प्राचीन गोमतेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु भोर मैं चार बजे से ही लंबी कतारों में लगकर भोलेनाथ के जयकारों के बीच जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित करते नजर आए।

मंदिर परिसर स्थित ऐतिहासिक सरोवर भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते दिखाई दिए। प्रशासन और मंदिर कमेटी पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ व्यवस्थाओं में जुटे रहे। रोड से लेकर मंदिर परिसर तक बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

दिन-रात गुलजार रहा मंदिर परिसर

आस्था का ऐसा आलम रहा कि मंदिर से सटा हाईवे भी दिन-रात गुलजार नजर आया। सावन के अंतिम सोमवार पर श्रद्धा और उत्साह की यह अनुपम झलक हर किसी को मंत्रमुग्ध करती रही।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)