Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : इंस्पेक्टर के पुत्र ने लगाई फांसी, हुई मौत

मृतक (फाइल फोटो)

मछलीशहर(जौनपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

      उक्त गांव निवासी घनश्याम गौतम अमरोहा जिले में पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर आर आर आई पद पर तैनात है। एक सप्ताह पहले वहां आई बाढ़ के कारण उनका परिवार पैतृक गांव कोटवा आ गया था। जबकि घनश्याम वही पर थे। रविवार दोपहर उनका छोटा पुत्र अमित कुमार 23 वर्ष मछलीशहर बाजार आया था। रक्षा बंधन त्यौहार देखते हुए साथ में उसका बड़ा भाई अंकित, बड़ी बहन पुष्पा, जीजा और माता जी भी थे। अमित सांय चार बजे घर जाने की बात कहकर घर लौट आया और घर के अंदर रखे दुपट्टे के सहारे पंखे के चुल्ले में लटककर फांसी लगा ली। देर सांय परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो देखा उसका शव पंखे के चुल्ले से लटक रहा था। अगल बगल के लोगो की मदद से परिजनों ने शव नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् मछ्ली शहर लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। परिजन कोतवाली पुलिस को सूचना दिए बगैर देर सांय शव लेकर घर चले गए। सोमवार सुबह में अमरोहा से लौटे मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के फांसी लगाने का  कारण स्पष्ट नहीं हो सका। परिवार में कोहराम मच गया है। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)