केराकत/जौनपुर । विभाजन विभिषीका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर के नेतृत्व में मौन तिरंगा जुलूस निकाला गया। तेज धूप के बावजूद हजारों लोग तिरंगा लेकर इस शांतिपूर्ण जुलूस में शामिल हुए।
जुलूस हनुमान मंदिर नरहन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पब्लिक इंटर कालेज पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में लोगों ने मौन रहते हुए देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्र उपाध्यक्ष कमलेश कुमार रहे। वरिष्ठ अतिथियों में पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ,गुलाब सरोज तथा पूर्व प्रमुख अजय प्रकाश सिंह शामिल रहे। सभी अतिथियों ने विभाजन की पीड़ा को याद करते हुए इसे देश की अखंडता और भाईचारे के प्रति संकल्प दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नृपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान विभाजन की त्रासदी में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।