जौनपुर। आजादी के 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं छः बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित निफा जौनपुर के द्वारा शहीदों के सम्मान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन आई.एम.ए. ब्लड बैंक लाईन बाजार, जौनपुर पर किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह कीर्ति चक्र के द्वारा फीता काट कर एवं स्वयं रक्तदान कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि कर्नल पुष्पेंद्र सिंह कीर्तिचक्र, विशिष्ठ अतिथि डॉ. सुभा सिंह आई.एम.ए.अध्यक्ष एवं संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में रक्तदान को बहुत ही पुनीत कार्य बताया दूसरों को जीवनदान देने से बड़ा और क्या कार्य होगा उन्होंने सभी को समय-समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह के द्वारा कराए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की डॉ. सुभा सिंह ने कहां रक्तदान से हमारे शरीर में नया रक्त बनता है साथ ही साथ बहुत सी बीमारियों से बचाव भी होता है।
संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले वीर शहीदों के श्रद्धांजली एवं उनके सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना थैलेसीमिया एवं रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो जिले का रक्त कोष भरा रहे इस उद्देश्य से संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष निफा का 25वां स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है जिसके तहत एक वर्ष में करीब ढाई लाख यूनिट रक्त संग्रह लक्ष्य रखा गया है । शिविर में करीब 50 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ 30 के करीब रक्तदान हुआ इस अवसर पर सूबेदार प्रवीन सिंह 98 बटालियन, हरिचरण सिंह एवं निफा जौनपुर के पदाधिकारी गण अनुज कुमार सिंह, सौरभ सिंह,अमित सिंह संस्था की ओर से सत्यजीत मौर्य,सद्दाम हुसैन, सौम्या सिंह, नेहा सिंह, अंकिता सिंह, अभिनव सिंह, विकास यादव, मनोज बिंद आदि सहित दर्जनों रक्तदानी उपस्थित रहे स्वागत व देशभक्ति से सराबोर संगीत की प्रस्तुति अंकिता सिंह, काव्या मोदनवाल, प्राची मोदनवाल ने किया । संचालन डॉ. अजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी रक्तदानियों को सर्टिफिकेट और मोमेंट देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान के इस कार्यक्रम में आई.एम.ए. के डॉ. बी.एन. दुबे, रोहित यादव, सुरेंद्र, नागेंद्र, सचिन, राहुल, सर्वेश,किशन का योगदान सराहनीय रहा ।