जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव के पास स्थित सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत हो गई। यह दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग 9:00 बजे की है आजमगढ़ जनपद के रामपुर खुर्द गांव निवासी शबेदार हुसैन का पुत्र मोहम्मद समद अपनी मां के साथ ननिहाल सारी लता आया हुआ था। मां उस बच्चों को लेकर कहीं जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी होकर टोटो का इंतजार कर रही थीं। उसी समय एक टोटो रिक्शा आकर रुक इसी बीच सवारी की नीयत से पीछे से आ रहे एक टोटो रिक्शा ने सामने वाले टोटो रिक्शा में टक्कर मार दिया जिसके कारण वह पलट गया। बच्चा उसी के नीचे दब गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद मौर्य मौके पर पहुंच गए और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों द्वारा कोई कार्रवाई न चाहने के कारण बिना पोस्टमार्टम के लाश की मांग की गई कि पर पुलिस ने सहमति जताते हुए लाश को परिजनों को सौंप दिया।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)