![]() |
बरसात से जमीदोज हुए रेस्टोरेंट का दृश्य |
👉झील पर कब्जे को लेकर हो चुकी हैं शिकायतें
जौनपुर। मानकों को ताख पर रखकर झीलों व तालाबों पर कब्जा करने का खामियाजा क्या होता है, यह जौनपुर में उस वक्त देखने को मिला जब प्रकृति की जरा सी बारिश होते ही नगर के वाजिदपुर चौराहा के निकट स्थित विवादित झील के सन्निकट बने एक रेस्टोरेंट की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गयी।
एक तरफ इसी प्रकार बने अन्य भवन में रहने वालों की सांसे सूखने लगी हैं तो वही विभागीय जिम्मेदार इस प्रकार के भवनों के बनने से लेकर गिरने तक पर किसी प्रकार की कार्यवाही करने से बचते रहते हैं। हुआ यूं कि गुरुवार की पूरी रात हुई झमाझम बरसात से वाजिदपुर तिराहा स्थित ला पीनोज पिज्जा रेस्टोरेंट की बिल्डिंग दोपहर में भरभरा कर जमींदोज हो गई। सौभाग्य की बात रही कि कोई कस्टमर अंदर नहीं था वरना जनहानि होने की प्रबल संभावना थी।
चर्चा ये आम..
ला पिनाजो रेस्टोरेंट के गिरने की खबर पर आम जन में चर्चा रही कि बिना तय मानकों को पूरा किए बनाए गए इस तरह के भवन ऐसे ही हादसे का शिकार होते रहेंगे। मानकों के संबंध में जब जानकारी लेने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से फोन से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
पास पड़ोस के लोगों को सताने लगी चिंता..
बरसात के कारण हुए हादसे में भले ही कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन पास पड़ोस के लोगों की हलक सूखने लगी है। उन्हें डर सताने लगा है कि अगर ऐसे ही बरसात होती रही तो हादसा इधर भी हो सकता है। फिलहाल झीलों तालाबों और नदी नालों पर बनाए गए भवन स्वामियों को पूरी बरसात डर सताता रहेगा कि कही कोई हादसा न हो जाए।