Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : ग्राम प्रधान अरशद खान का हुआ मंसूबा फेल, न्यायालय ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को रखा बरकरार

जौनपुर, यूपी। शाहगंज सोंधी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानी कला प्रधान मोहम्मद अरशद खान  के मंसूबे पर उस समय पानी फिर गया जब जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखते हुए न्यायालय ने सुनवाई का दिया आदेश।

याचिका करता मोहम्मद अरशद खान उत्तर प्रदेश राज और दो अन्य याचिका करता  के वकील अरविंद श्रीवास्तव द्वारा प्रतिवादियों के विद्वान स्थाई वकील धर्मेंद्र प्रधान के साथ विद्वान अतिरिक्त महाधिवक्ता कार्तिकेय सरन और प्रतिवादी /शिकायतकर्ता के विद्वान वकील राकेश बहादुर, मुकीम अहमद को सुना गया।

2,याचिका करता ने वर्तमान याचिका में अन्य बातों के साथ-साथ प्रतिवादी संख्या 2/ जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा पारित दिनांक 22.7.2025 के आदेश को रद्द करने की प्रार्थना की है। जिसके द्वारा याचिका करता कि वित्तीय और प्रशासनिक शक्ति समाप्त कर दी गई है। 

न्यायालय ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए तथा प्रतिवादी संख्या दो द्वारा पारित दिनांक 22.7.2025 के आदेश में हस्तक्षेप किए बिना वर्तमान याचिका का निपटारा किया जाता है। तथा प्रतिवादी संख्या 2/जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर को निर्देश दिया जाता है। कि 06 08 2025 आज से 10 दिनों की अवधि के भीतर लेकिन संबंधित सभी पक्षों को सुनवाई का अवसर प्रदान करने के बाद मामले में कानून के अनुसार शक्ति से नया आदेश पारित करें। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि प्रतिवादी संख्या 2/जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा पारित दिनांक 22.7.2025 का आदेश नए आदेश के अंतिम परिणाम के अधीन होगा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)