जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस टीम साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 शातिर अर्न्तप्रान्तीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 01 लैपटाप, 04 मोबाइल, 05 बैंक पासबुक, 09 बैंक एटीएम कार्ड, 02 आधार कार्ड, जामा तलाशी 9550/- रुपया नकद बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में उ0नि0 ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 नफर शातिर अर्न्तप्रान्तीय अपराधी को शुक्रवार को साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ सिटी स्टेशन के बाहर दक्षिणा होटल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार में अभियुक्तों में आनन्द सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी ग्राम मंजौर थाना वारिस अलीगंज जनपद नेवादा,बिहार उम्र करीब 22 वर्ष, जितेन्द्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष, मो0 सहीम पुत्र रिजवान शेख निवासी बरहीं नेवादा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 ईशचन्द यादव,चौकी प्रभारी चौकिया धाम, उ0नि0 राजीव मल्ल, थाना लाइन बाजार, हे0का0 अनिल सिंह, का0 जितेन्द्र कुमार यादव, का0 धीरज सरोज, थाना लाइन बाजार है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)