जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के महराज गंज रोड स्थित कृष्णा डेयरी के समीप एक तालाब में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शिनाख्त का काफ़ी प्रयास किया लेकिन महिला की पहचान न होने के पश्चात शव मर्चरी हाउस भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह डड़वा गांव के एक तालाब में महिला का शव मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया पुलिस के अनुसार महिला के हाथ पर दो टैटू और एक खुशबू नाम अंकित है। दूसरे हाथ पर चाँद का चिन्ह है। इसके अलावा महिला के हाथ में चूड़ियाँ नेलपालिश व पैरों में बिछिया था। हालांकि महिला का पहचान नहीं होने पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुये शव को मर्चरी हॉउस भेज दिया है।