Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : स्मार्ट फोन व टैबलेट पाकर चहके विद्यार्थी, क्षेत्राधिकारी ने किया वितरण

शाहगंज / जौनपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी डिग्री कॉलेज मज़डीहा में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्राधिकारी (सीओ) शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल माध्यम शिक्षा का सबसे प्रभावी साधन बन चुका है। स्मार्ट फोन मिलने से विद्यार्थियों को न केवल ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक पहुंच मिलेगी, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी सरल हो जाएगी।

इसके पूर्व कार्यक्रम का क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के सचिव अजबर बेग ने बुके देकर उनका स्वागत किया। कॉलेज की प्रबन्धक कहकशां खान ने क्षेत्राधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने बताया कि इस योजना से कॉलेज के मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा।

स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरों पर उत्साह झलक उठा। छात्राओं ने कहा कि अब वे ऑनलाइन कक्षाओं और शैक्षिक गतिविधियों में सहजता से भाग ले सकेंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य नौशाद खान, प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. सलीम खान, आमिर सिद्दीकी, डॉ. तस्नीमा, इंदुलता, शाकिब उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य एनपी उपाध्याय ने आगन्तुको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)