जौनपुर। कृष्ण ट्रॉमा एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर में अब हड्डी के उपचार के लिए गरीबों और असहायों को पैसा नहीं देना पड़ेगा। आयुष्मान भारत कार्ड से फ्री उपचार होगा। कंसल्टेंट आर्थोपेडिक एंड रिप्लेसमेंट सर्जन डॉक्टर रॉबिन सिंह ने इंडियन आई विटनेस न्यूज़ से बातचीत में बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब हमारे यहां मरीज लाभ उठा सकते है। घुटनों का दर्द, घुटनों में टेढ़ापन, कूल्हे की आर्थराइटिस, जोड़ प्रत्यारोपण, कंधे का जाम होना जैसे बीमारियों का उपचार अब आयुष्मान कार्ड से होगा। डॉक्टर रॉबिन ने कहा कि अब जिले में मरीजों को इससे लाभ होगा।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)