Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : कादीपुर गांव में हुई हवाई फायरिंग, दहशत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कादीपुर में हवाई फायरिंग से दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार मनबढ़ युवकों के दो ग्रुप में कहा सुनी हुई और मारपीट हो गई। मारपीट में एक युवक जख्मी भी हुआ है। दूसरी तरफ से हवा में तकरीबन चार से पांच राउंड गोलियां दागी गई जिससे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष जफराबाद का कहना है कि गोली चलने की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस दबिश दे रही है। फिलहाल इस वारदात से गांव में तनाव का माहौल है। सूत्रों से पता चला है गोली चलाने वाले युवक को ग्रामीणों ने पीट दिया है। इस संबंध में सीओ देवेश सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त को असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। 

जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के दलित बस्ती के पास रविवार को बाइक सवार युवकों ने मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग किया। फायरिंग के दौरान एक बदमाश मौके से भाग गया। एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाद में पहुंची पुलिस ने ऊक्त बदमाश तथा हवाई फायरिंग वाला पिस्टल तथा बाइक को बरामद कर लिया।

जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी सतीश गौतम के परिवार के किसी लड़के से गांव के ही रहीस उर्फ राजेश कुमार के घर के किसी लड़के से विवाद हो गया था। बताया जाता है कि उसी बात को लेकर रविवार को रहीश उर्फ राजेश ने अपने एक मित्र को बुलवाया। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब दोनों बाइक से गांव के पास पहुंच गए। वहां पर सतीश गौतम गांव के कुछ युवकों के साथ मौजूद था तभी रहीश उर्फ राजेश बाइक से एक युवक के साथ आ गया और सतीश गौतम से मारपीट शुरू हो गयी। उसी दौरान वहां पर मौजूद काफी ग्रामीणों ने भी उन दोनों का विरोध करते हुए सामने आ गए। गांव के लोगों ने रहीश उर्फ राजेश को पकड़ लिया। लोगों का उग्र रूप देखकर दूसरा युवक मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने रहीश उर्फ राजेश को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के रहीश उर्फ राजेश तथा सतीश गौतम के घर के बच्चो के बीच बच्चों का विवाद हो गया था। रहीश उर्फ राजेश ने दूसरे गांव के युवक को बुलवाकर मारपीट करने लगा। मारपीट मे जब जब रहीश उर्फ राजेश सतीश को मारने पीटने लगा तो गांव के लोग रहीश उर्फ राजेश को पकड़ लिये। दूसरा युवक पिस्टल से फायर करते हुए भाग गया। पकड़े गए रहीश उर्फ राजेश से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।


Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)