![]() |
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह जानकारी देते हुए |
जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस ने हत्या करके पानी में फेंके गये महिला के शव की घटना का पर्दाफाश कर दिया। जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र अर्न्तगत ग्राम भीलमपुर निवासी संजू देवी पत्नी अच्छेलाल गौड़ का नाजायज संबंध बिजली विभाग के ठेकेदार से हो गया था। बिजली विभाग के ठेकेदार वेदप्रकाश सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी कूहींकला चंदापुर थाना बदलापुर भीलमपुर में बिजली का खंभा गड़वा रहे थे। उसी समय संजू का परिचय वेदप्रकाश से हुआ। वेदप्रकाश ने संजू के पति के इलाज में मदद की थी। बाद में संजू उससे पैसा मांगती रही। इतना ही नहीं संजू उसके घर में पत्नी की तरह रहने की जिद करने लगी तो वेदप्रकाश ने सोनू काका उर्फ नीलेश चतुर्वेदी पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र निवासी शाहपुर की मदद से संजू की हत्या करके उसके शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।