Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWE जल्द ही हमारा संगठन भी आपके लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा : ज्योति श्रीवास्तव

जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान की छात्राओ द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादों के प्रदर्शन के लिए चार प्रतियोगिता जिले की प्रतिष्ठित ब्यूटी अकादमी के सहयोग से आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेसीआई चेतना की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने उद्योग विकास संस्थान को छात्राओ को प्रशिक्षण देकर स्वालंबी बनाने के लिये शुभकामना दी। उन्होंने छात्राओ के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जल्द ही हमारा संगठन भी आपके लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा।विशिष्ट अतिथि डॉ मिथलेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज के युवा बहुत हुनरमंद हैं। टेक्नोलाजी का प्रयोग उन्हें काफी आगे ले जा रहा है लेकिन युवाओ को मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से बचना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जेलर नागेंद्र नाथ पाठक ने कहा कि जिस प्रकार का कार्यक्रम आज बच्चियों ने यहां किया है वह उनके उज्ज्वल भविष्य की एक छोटी से झलक है।संस्था के जिला समन्वयक  ने बताया कि कौशल विकास की छात्राओ में हुनर बहुत है,लेकिन मंच नही मिल पाता है,जिसके लिये हमारी संस्था जनपद के प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग के उन्हें उचित मंच प्रदान करवाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने जौनपुर ब्यूटी अकादमी को छात्राओ द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह के कर्यक्रम को प्रयोजित किया।

अंत मे अतिथियों द्वारा सभी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जौनपुर ब्यूटी अकादमी के मुख्य संस्था की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पाठक,पूर्व ट्रेनर पूजा पाठक,ट्रेनर रश्मि पाठक,ट्रेनर अनुज पटेल,मंगल चौहान,काजल बिंद, खुशबू,ऋतु,आयशा समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)