जौनपुर, यूपी। एक लाचार बुजुर्ग दंपत्ति, जिनकी ज़िंदगी की सारी पूँजी उनकी एक छोटी-सी ज़मीन थी... आज वही ज़मीन उनके हाथों से छिनती जा रही है।"
बुजुर्ग दंपति चंपा देवी और उनके पति का टूटा मड़हा, तिरपाल, और आसपास खड़ी बांस की बल्लियाँ
"ग्राम राजेपुर की निवासी चंपा देवी — एक बेसहारा बुज़ुर्ग महिला — जिनकी ज़मीन पर भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया। आरोप है कि इस अवैध कब्जे में थाने के नए एस.एच.ओ रमेश कुमार की खुली मिलीभगत है।"
FIR संख्याएं 179/2025 और 195/2025
"चंपा देवी की ओर से दो एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी थीं। लेकिन हाल ही में, 21 अगस्त को, उनके मड़हे के पास तिरपाल लगाकर, बांस-बल्लियाँ गाड़ दी गईं। वहां बकरी बांधकर और चारपाई रखकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया... और यह सब हुआ पुलिस की मौन सहमति से।"
"ये सिर्फ़ ज़मीन नहीं छिनी है, एक बुज़ुर्ग दंपत्ति की उम्मीदें, उनकी इज्जत और उनका हक छिना गया है।"
"थक हार कर चंपा देवी और उनके पति ने जिलाधिकारी जौनपुर से न्याय की गुहार लगाई... और आज एक उम्मीद की किरण जगी है।"
जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा गया ज्ञापन अब प्रशासन को जागने पर मजबूर कर चुका है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है — और सख़्त आदेश दिए हैं कि दो दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
"ये कहानी सिर्फ़ चंपा देवी की नहीं है ये हर उस नागरिक की कहानी है जो अपने अधिकारों के लिए प्रशासनिक दरवाज़ों पर ठोकरें खा रहा है।
"अब देखना ये है कि क्या इस बुज़ुर्ग दंपत्ति को उनका न्याय मिलेगा? क्या भू-माफियाओं और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी?
जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने टीम गठित कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।