Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : जमीनी विवाद में लाठियों से पीटकर एक को उतारा मौत के घाट, महिला समेत चार घायल

 जौनपुर। जनपद की सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे और लोहे के राड से मारकर एक को मौत के घाट उतार दिया जबकि महिला समेत  चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव व्याप्त है। मौके पर पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में मौजूद है जो गांव का चक्रमण कर हालात का जायजा ले रही है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गांव के ओम प्रकाश पटेल रामकरण पटेल गांव के एक तेरहवीं के भोज से वापस लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दोनों पर लाठी डंडा और लोहे की राड से हमला कर दिया। इनकी चीखें और पुकार सुनकर घर से बचाने के लिए दौड़ कर गई अलका पटेल 24 वर्ष पुत्री रामकरण और उसकी बहन प्रीति पटेल 27 वर्ष और अनुराग पटेल छोटा भाई नरेंद्र कुमार दौड़ कर गए हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह से पीट दिया।  घटना सोमवार रात्रि लगभग 8:30 बजे की है। घटना के समय पूरे गांव में अफरा तफरी के साथ भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में पूरे गांव में सियापा छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडे सहयोगी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और  सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां चिकित्सक ने रामकरण को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सियापा सा छा गया है। पुलिस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इन दिनों जनपद में आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है जिसे लेकर जनपदवासी पुलिस की व्यवस्था पर असंतोष जाता रहे हैं और ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस जनपद में कानून के रखवालो से ज्यादा अपराधी सक्रिय हो गए हैं।


Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)