जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह में खूंखार कुत्तों ने पूर्व सभासद की पुत्री समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया। पूर्व सभासद लाल बहादुर यादव उर्फ नेपाली की 7 वर्षीय पुत्री खुशबू गुरुवार सुबह लगभग 8:00 बजे घर के सामने खेल रही थी। उसी समय एक पागल कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। खुशबू को बचाने के लिए उसके दादा पन्नालाल यादव उम्र लगभग 80 वर्ष घर की ही महिला चंद्रकला 42 वर्ष दाऊदी तो कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया। उसी के साथ मोहल्ले के राजू भारती 42 वर्ष और आलोक गौतम 21 वर्ष समेत अन्य लोगों को भी इस कुत्ते ने निशाना बनाया। पूर्व सभासद का कथन है कि इस क्षेत्र में लगातार कुत्तों की संख्या बढ़ रही है जिसका कामयाजा आए दिन इस मोहल्ले का कोई ना कोई व्यक्ति या महिला या बच्चे हो जाते हैं। संबंधित विभाग के लोग अपने कान में तेल डालकर पड़े हुए हैं। अगर इस बात पर गौर किया जाए तो आज नगर क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 140 लोगों को कुत्ता काटने की सुई लगाई गई है। इस बात पर अगर विचार किया जाए तो हर दिन डेढ़ सौ से 200 के बीच जिला अस्पताल में कुत्ता काटने का इंजेक्शन लोगों को लगाया जाता है। इतना सब कुछ होने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता जिसका खामियाजा भोले भाले लोगों को भोगना पड़ रहा है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)