Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : घर वापस लौट रहे बैंक मित्र से दो लाख नब्बे हजार की लूट

 

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी बैंक मित्र से बदमाशों ने बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे उस वक्त मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट लिए जब वह मुफ्तीगंज बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे। घटना के पश्चात पहुंची पुलिस ने घायल बैंक मित्र को उपचार हेतु जौनपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया तथा देर तक बदमाशों की घेरे बंदी में लगी रही परंतु समाचार संप्रेषण तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। 

गद्दोपुर गांव निवासी सूर्यमणि राय मुफ्तीगंज बाजार में बैंक मित्र का कार्य करते है। 5 सितंबर को ईद उल मिलान्नबी का त्यौहार होने के कारण बैंक बंद रहेगा जिसकी वजह से उन्होंने बैंक से शाम को तीन लाख रुपए निकाले थे। लेनदेन का कार्य करने के पश्चात लगभग 8 बजे वह अपनी बाइक से घर के लिए आ रहे थे रसूलपुर ओझयनिया गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास में पहले से मौजूद तीन बदमाशों ने खेत घेरने के लिए लगाई बांस बल्ली में से बांस उखाड़ कर सूर्यमणि यादव के ऊपर प्रहार कर दिया, जिससे  असंतुलित होकर सूर्यमणि सड़क पर गिर पड़े तत्पश्चात बदमाशों ने डंडे से मारपीट कर सूर्यमणि को घायल कर दिया तथा रुपयों से भरा बैग छीनकर इटैली की तरफ फरार हो गए। सूर्यमणि राय के स्वजनों के अनुसार अनुसार बैग में दो लाख नब्बे हजार रुपए थे। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने घायल बैंक मित्र को उपचार हेतु जौनपुर भिजवाया तथा लुटेरों की घेरेबंदी के लिए देर रात तक लगी रही।

 थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह से घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी कितने रूपों की लूट हुई है यह स्पष्ट नहीं है भुक्तभोगी बदहवास अवस्था में कई अमाउंट बता रहा है। लुटेरों की घेरे बंदी की गई है बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)