Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का हुआ शुभारंभ

जौनपुर,यूपी। शासन के निर्देश के क्रम में उद्योग विभाग के तत्वाधान में बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा द्वय श्री पुष्पराज सिंह और अजय सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया गया।

 जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्रा मोना के द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथिगण को पगड़ी पहनाकर पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अतिथिगण द्वारा 22 विभागों के द्वारा लगाए गए लगभग 50 स्टॉल का अवलोकन किया गया, जिसमें खादी ग्रामोद्योग विभाग, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नामांकन कराया गया। इस दौरान स्वदेशी उत्पादों, दरी, खादी के वस्त्र, अचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के बने उत्पाद, पूजा सामग्री, स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा बनाये गये सजावटी दीये इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे। कस्टम हॉयरिंग योजना के लाभार्थी विनय को ट्रैक्टर की सांकेतिक चाभी प्रदान की गयी। प्रशान्त सिंह, अर्चना मौर्या सहित अन्य लाभार्थी को सीएम युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से लाभार्थी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सुनीता आजाद, उषा मौर्या, जया सहानी, कविता सहित अन्य को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी चाक पर मिट्टी का दीया बनाकर दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों, दीया, सजावटी सामानों इत्यादि को खरीदने की अपील की गई।         

कंपोजिट विद्यालय की बच्चियों द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना, गणेश वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति दी गई।  राज्यमंत्री ने कहा कि आज इस स्वदेशी मेले में 22 विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और लोगो में जन जागरुकता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा  मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का जो संकल्प लिया गया है उसी संकल्प को साकार करने हेतु यह प्रयास किया गया है। मा0 राज्यमंत्री जी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि दिपावली के शुभ अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घरों में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि इससे मा0 प्रधानमंत्री तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब लोग स्वदेशी उत्पादों को प्रयोग करना शुरु करेंगे, जिससे स्थानीय लोगो के कौशल को बढ़ावा मिलेगा और स्वरोजगार के साथ ही रोजगार सजृन होगा।  

  राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी ने कहा कि इस प्रांगण में विभिन्न स्वदेशी उत्पाद दरी, अचार, खादी के कपड़े इत्यादि के स्टाल लगाए गए हैं जो आज से 18 अक्टूबर तक लगे रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील है कि अपने परिवार के साथ इस मेले में आये, स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें, स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, इससे स्थानीय लोग जिनके पास हुनर है उनकी कला को बढ़ावा मिलेगा।

 जिलाधिकारी ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो संकल्प लिया था उस उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी ने सभी से आवाह्न किया है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो मार्ग है वह निश्चित रूप से स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से ही संभव है। तभी हम आर्थिक रुप से सशक्त और समृद्ध होंगे। मा0 प्रधानमंत्री जी ने तथा मा0 मुख्यमंत्री जी ने विकसित भारत तथा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 कि संकल्पना को साकार करने का जो निर्णय लिया है उसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समर्थ पोर्टल पर 12 सेक्टर और तीन थीम पर अपने सुझाव अवश्य दें जिससे जनपद समर्थ पोर्टल पर सुझाव में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सके।

महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आज जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की छात्रा को कार्यक्रम के दौरान साफा/पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।  मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सलमान शेख ने किया।  इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख महराजगंज विनय सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, पीडी के0के0 पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जयप्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, एएलसी देवव्रत, जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आमजनमानस उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)