जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव में शुक्रवार को एक 45 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर ने शव दाह स्थल पर बने टिन शेड में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना दोपहर करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान हरखपुर गांव निवासी अखिलेश निषाद उर्फ झगड़ू पुत्र सूबेदार निषाद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश निषाद ने गांव के शव दाह स्थल पर पहुंचकर टिन शेड के ढांचे से गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर में जब ग्रामीणों ने शव को फंदे से लटकते देखा, तो हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
वही ग्रामीणों के अनुसार, अखिलेश निषाद एक मिलनसार व्यक्ति थे और दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजारा करते थे। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वह काफी परेशान थे। प्रथम दृष्टया उनकी आत्महत्या का कारण स्पस्ट नही हो सका।
सूचना मिलते ही सिकरारा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और आवश्यक जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


