जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अगरौरा गांव निवासी सुनील कुमार पाठक का 22 वर्षीय पुत्र कनिष्क कुमार पाठक देर रात लगभग 11 बजे गोली लगी अवस्था में जिला अस्पताल उमानाथ सिंह लाया गया। गोली युवक के सीने पर दाहिने तरफ लगी हुई थी। उसकी बिगड़ती हालत को देखकर चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस गोली चलने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
