जौनपुर। पुलिस लाइन में कार्यरत हेड कांस्टेबल की हृदय गति रुकने से देर रात मौत हो गई। देवरिया जनपद की माईल थाना क्षेत्र के नरियाव गांव निवासी हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पुलिस लाइन में स्थित अपने आवास पर मौजूद रहे। हेड कांस्टेबल की रात्रि लगभग 11:00 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का सही कारण पता लगाने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जैसे ही यह खबर हेड कांस्टेबल के परिजनों को लगी लोगों में हाहाकार मच गया। एक सप्ताह के अंदर यह दूसरे हेड कांस्टेबल की हृदय गति रुकने से मौत का मामला प्रकाश में आया है। इसके पूर्व में बदलापुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल की मौत हुई थी।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
