Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में गोली लगे युवक की मौत का मामला पुलिस ने साफ कर दिया है। शुक्रवार रात्रि लगभग 10:00 बजे उक्त गांव निवासी सुनील कुमार पाठक के 22 साल पुत्र कनिष्क कुमार पाठक को गोली लगी थी। परिजन और समर्थकों द्वारा देर रात्रि लगभग 11:00 बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही थाना अध्यक्ष बक्शा लक्ष्मण विक्रम सिंह हरकत में आ गए और उन्होंने मामले को साफ कर दिया है। पुलिस के अनुसार युवक ने अपने आपको खुद गोली मार लिया था। गोली मारने के पूर्व उसने सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने अपनी माता से क्षमा मांगते हुए जिम्मेदार स्वयम हूं इसका जिम्मेदार किसी अन्य को ना ठहराया जाए। अब पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि जिस असलहे से युवक ने गोली मारकर आत्महत्या किया है वह असला कहा से और कैसे उसको मिला। यह अपने में एक बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है। वारदात से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)