Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : ट्रेन के चपेट में आने से बुझा परिवार का इकलौता चिराग

मृतक (फाइल फोटो)

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम धरौरा निवासी किशन यादव पुत्र राजेंद्र यादव 18वर्ष का गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन शव लेने शुक्रवार की रात गाजीपुर पहुंचे।

गौरतलब है कि किशन यादव परिजनों से बिना बताए गुरुवार की दोपहर घर से कही चला गया,  देर शाम घर नहीं पहुंचने पर आस-पास तलाशी की गई मगर कही कोई पता नहीं चल सका। तत्पश्चात परिवार के अमन यादव कोतवाली पहुंच तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। शुक्रवार को जब अमन यादव कोतवाली पहुंचा तो सिपाही द्वारा बताया कि गाजीपुर में एक अज्ञात शव मिला है,जिसकी पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद सिपाही ने मृतक की फोटो दिखाया। मृतक का फोटो देखते ही अमन के पैरों तले से जमीन खिसक गई और चीखने चिल्लाने लगा, घटना की जानकारी परिजनों को होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी अनुसार मृतक किशन यादव 12वीं का छात्र था, वह तीन बहनों में इकलौता था, उसके बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, और पिता राजेंद्र यादव ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण  करता है। घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से पिता और पूरा परिवार सदमे में है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)