Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : 240 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट : मयंक श्रीवास्तव 

जौनपुर । शहर के हिंदी भवन में आज मॉइनारिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2025 की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कुल 240 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल,प्रशस्ति पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में डॉक्टर रागनी सोनकर विधायक  मछलीशहर बतौर मुख्य अतिथि एवं डॉ ए ए जाफरी सी एम एस मेडिकल कॉलेज व कमाल फ़ारूकी प्रतिनिधि चेयरमैन मड़ीयाहूँ डॉ नोमान खान व सरदार गुरमीत सिंह व शशांक सिंह रानू पूर्व अध्यक्ष श्री दुर्गा पूजा महा समिति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अध्यक्षता हफ़ीज़ शाह अध्यक्ष माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी ने की। सम्मान समारोह की शुरुआत क़ुरआन ए पाक से हाफ़िज़ अफसार अय्यूब ने किया उसके बाद एक छोटी बच्ची ने देश भक्ति गीत से महफ़िल को मनमुग्ध कर दी।

मुख्य अतिथि रागनी सोनकर ने कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है जिस आधार पर इसको शीराज़ ए हिन्द की ख्याती प्राप्त है छात्रों को निरंतर अपने टारगेट पर फ़ोकस करके प्रयास करते रहना चाहिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है।सभी बच्चे जो आज सम्मानित हो रहे हैं यही कल मंच पर बैठेंगे। विशिष्ट अतिथि कमाल फ़ारूकी ने कहा की यह संस्था पुरे जिले के मेघावी बच्चों को सम्मानित करके उनका उत्साह बढ़ा रही है जिससे इन बच्चों का आत्मविश्वास और मजबूत होगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ नोमान खान ने कहा की बच्चों को विशेष रूप से अपने आप को जागरूक रखने की जरुरत है समाज में घटित घटनाओ को पैनी नज़र से देखना चाहिए। वहीँ विशिष्ट अतिथि डॉ ए ए जाफरी ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गुरमीत सिंह,शशांक सिंह रानू ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी आवश्यकता है। इस अवसर पर सभासद अबुज़र शेख,हाजी एजाज़ अहमद,हाजी सैय्यद फ़रोग, हाजी राशिद, शोएब कलाम बेलाल खान,मो आसिम,फिरोज अहमद पप्पू, पप्पू भाई मड़ीयाहूँ, आमिर, शहाबुद्दीन, तौसीफ,शहबाज खान, आफताब शाह,अतीक अहमद,जाफर खान,नदीम अंसारी,आमिर क़ुरैशी, माजिद, सहित अन्य लोग मौजूद थे संचालन मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने किया आभार संस्था अध्यक्ष हफीज़ शाह ने किया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)