शाहगंज / जौनपुर। नगर के एराकियाना मोहल्ला में पुलिस ने एक मकान से छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया। बरामद पटाखा कर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद इरफान व मोहम्मद फैजान पुत्रगण रिजवान के घर पर रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर नवागत कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक विनोद कुमार व हेड कांस्टेबल जितेन्द्र पांडे, आशीष कुमार,व सुनील यादव, आनंद पांडे के साथ छापेमारी कर अवैध रूप से घर के अंदर रखा हुआ सात कुंतल से अधिक मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपए आंकी गई है।
मौके पर दो आरोपितों पटाखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने विरुद्ध सह संबंधित धारा और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया है। छापेमारी से दिपावली में अवैध रुप से पटाखा निर्माण व व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है। मालूम रहे कानपुर में हुये पटाखा विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण, वितरण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगा दी गई है।