👉आकर्षक चौकियों एवं लागों को देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध।
जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत रामपुर में रविवार को प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भरत- मिलाप मेला में ऐतिहासिक लागों व चौकियों का किया गया प्रदर्शन, दर्शक गण भाव- विभोर होकर घर वापस गये। नगर पंचायत क्षेत्र रामपुर का विजयदशमी व भरत मिलाप का मेला 2 दिन शनिवार व रविवार को दिन में मेला मैदान में लगने के पश्चात रविवार की सायं काल से बाजार क्षेत्र में समस्त मेला आ जाता है। जहां पर रात्रि भर ऐतिहासिक चौकियों एवं लागों का प्रदर्शन किया जाता है। जिसको देखने के लिए लाखों की भीड़ आती जाती रहती है।
रात्रि में पूरे बाजार क्षेत्र की दुकानें ,चौराहों पर विद्युत राडो व झालरों से पाट दिया जाता है। मुख्य चौराहा पर तो विद्युत सजावटों एवं साउण्डो की कम्पटीशन की जाती है ।वहीं पर चौकियों के साथ दूर-दूर से आए हुए डीजे का भी कंपटीशन भी कराया जाता है। इस प्रकार से इस मौके पर बाजार क्षेत्र विद्युत राडों व झालरों से सजा हुआ रहता है। इधर विद्युत विभाग व पुलिस प्रशासन का कार्य सराहनीय रहा है ।जिससे जहां रात्रि भर विद्युत सप्लाई चलती रही, वहीं पर पुलिस प्रशासन रात्रि भर चक्रमण करती रही।
रामपुर बाजार के हनुमान मंदिर के पास चारो भाइयों का मिलने होते ही जय श्रीराम का उद्घोष होने लगा और लोग पुष्पवर्षा करने लगे।जिसे देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे।चारो भाईयो के मिलने होने के बाद लोगों की आंखे नम हो गयी। जानकी समेत चारो भाईयो की आरती उतारी गयी ।
मेला समिति द्वारा लागों तथा विभिन्न समितियों द्वारा चौकियों ने एक से बढ़कर एक पदर्शन किया।सभी चौकियां बारी बारी से अपना पदर्शन कर मेले में आए लाखों लोगों का दिल जीत लिया। जिसमें जय दुर्गा शक्ति समिति, नवयुवक बजरंग दल, महाकाल चौकी समिति, जय मां दुर्गा चौकी समिति, सनातन चौकी समिति , आदर्श चौकी समिति सहित अन्य दलों द्वारा प्रर्दशन किया गया। चौकियों को देखने के लिए आतुर भक्तों की भीड़ सड़क पर दोनों तरफ पूरी रात जमा रहे। लाखों की भीड़ सम्भालने में प्रशासन को काफी पशीना बहाना पड़ा।महिलाएं बच्चे आदि मकान की छतों पर से ही देखते नजर आयें।
चौकी व लागों के उत्साह वर्धन हेतु जगह -जगह पर स्टेज बनाकर पुरस्कृत किया गया। जिससे कलाकारों में जोश भर दिया। थानाध्यक्ष रामपुर विनोद कुमार रात्रि भर अपने सहयोगियों के साथ भ्रमण करते हुए नजर आए। प्रशासन काफी मुस्तैद रही।
इस अवसर पर चेयरमैन विनोद जायसवाल, अशोक दुबे, पिंटू जायसवाल, मनीष जायसवाल, हिप्पी जायसवाल , महेंद्र जायसवाल, सुभाष चंद्र बरनवाल, शंकर गुप्त,, दीपक जायसवाल , रंजीत जायसवाल, अर्जुन मौर्या सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।