जौनपुर। अमेरिकन इंस्टिट्यूट जौनपुर में ओजस भारत फाऊंडेशन अयोध्या के तत्वाधान में मनाया गया। ग्रैंड सेमिनार एवं प्रतियोगिता अमेरिकन इंस्टीट्यूट के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ विजय यादव एवं श्रमजीवी पत्रकार के यूनियन विजय प्रकाश मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि अमन ठाकुर युटुबर मर्चेंट नेवी ऑफिसर पंकज पत्रकार क्राइम रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा सृजन शुक्ला रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इशांत तिवारी ने की। कार्यक्रम का संचालन तनु प्रजापति और साक्षी सिंह ने किया। इस सेमिनार में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान खुशी गुप्ता द्वितीय स्थान रिया चौहान और तृतीय स्थान सबा ने हासिल किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर शिवम सिंह विशाल जौनपुरिया रहे बच्चों ने इंग्लिश स्पीच में भाग लिया। शास्त्रीय संगीत में आराध्या तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया कोमल यादव शाजिया निसार श्वेता मौर्य नीरज सोनकर अभिषेक यादव सक्षम सिंह रितेश सिंह तनु गुंजा राव एवं अणु छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री इशांत तिवारी ने राहुल साहू विकास सिंह धीरज यादव सिकंदर यादव विनोद यादव राकेश मौर्य के कार्यों की खूब सराहना की।
ओजस भारत फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण द्विवेदी को अमेरिकन कोचिंग के डायरेक्टर ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भारतवर्ष के छात्र एवं छात्राएं यूं ही तरक्की करते रहें। इशांत तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज अमेरिकन संस्था लाखों लोगों को अंग्रेजी बोलना सिखा चुका है और जौनपुर में भी सीखने का काम जारी है।