Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : धनतेरस पर शहर में उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीददारी

जौनपुर। दीपावली के पूर्व पड़ने वाले धनतेरस के अवसर पर बाजारों में जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली। लोग पूजा के लिए लक्ष्मी गणेश मूर्तियां खरीद रहे थे। इसके अलावा घर गृहस्थी के उपयोग वाले झाडू बरतन आदि सामानों की दुकानों पर महिलाओं-पुरूषों की कतारे लगी रही। 

सोने चांदी के दामों में अप्रत्याशित उछाल के बावजूद आभूषणों की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम नहीं हो रही थी। टीवी, फ्रिज व अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों की बड़ी संख्या में खरीदारी हुई। धनतेरस शनिवार के दिन पड़ने के कारण वाहनों की खरीद में कुछ कमी रही। जीएसटी में सरकार द्वारा छूट दिये जाने के कारण वाहन खरीदारों में उत्साह दिखायी पड़ी। मिठाइयों की दुकानों पर भी ग्राहकों की जबर्दस्त भीड़ रही। किराना की दुकानों पर भी भारी भीड़ रही। 

खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ग्रामीणांचलों से आये जिसके कारण शहर में जाम लगा रहा। गहना कोठी के सद्भावना पुल और कोतवाली चौराहे पर आभूषणों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ लगी रही। पंचहटिया स्थित हीरो के शो रूम, अहमद खां मंडी स्थित शो रूम पर वाहन खरीदने वालो की भीड़ उमड़ी रही। 

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)