मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र के नीभापुर गांव के निकट नहर पर मंगलवार दोपहर पुलिस ने एक संदिग्ध को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा उक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पाण्डेय व चौकी प्रभारी सतहरिया गंगासागर मिश्र हमराहियों के साथ गस्त कर रहे थे मुखबिर खास से सूचना दोपहर पौने दो बजे सूचना प्राप्त हुई की एक युवक नहर पर संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा है उक्त सूचना पर मयफोर्स वहां पहुंच गए और युवक को दबोच लिया । उक्त के पास एक कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ। पूछने पर उसने अपना नाम शिवकुमार यादव निवासी कबीरपुर बताया।इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि वह मनबढ़ किस्म का है उक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।