जौनपुर। जफराबाद कस्बा स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय में महिला थाना प्रभारी मिशन शक्ति फेज कार्यक्रम के अंर्तगत स्कूल के छात्रों को महिला सुरक्षा के प्रति कई महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए जागरूक किया वहीं नौ बच्चों का नया नामांकन उनकी टीम द्वारा करवाया गया।
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नगर पंचायत जफराबाद कस्बा स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय की नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो से चार बच्चियों और पांच बच्चों का उनके दस्तावेज के साथ नामांकन विद्यालय में कराया गया। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी ने बताया कि एंटी रोमियों टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण जागरूक करने के दौरान जानकारी मिली कि ऐसे 9 बच्चे अभी तक विद्यालय नही जाते थे। महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी एंटी रोमियो टीम के साथ उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए विद्यालय पहुंचकर उक्त नौ बच्चों का नामांकन करवाया तथा उन्हें कॉपी, पेंशन उपलब्ध कराया। वहीं महिला थाना प्रभारी ने स्कूल की छात्राओं को भी सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
इस दौरान महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम तिवारी के साथ प्रधानाध्यापिका छाया सिंह, हेड कांस्टेबल सुमन, महिला कांस्टेबल प्रियंका यादव सहायक अध्यापक भरत लाल, निवेदिता सिंह आदि मौजूद रहे।