शाहगंज/ जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद निवासी एक युवक को इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री का अशोभनीय फोटो बनाने और धमकी दिए जाने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले को लेकर अभियुक्त की तलाश के दौरान डीह असरफाबाद गांव निवासी गुफरान 22पुत्र मोहम्मद रफीक को बुधवार सुबह क्षेत्र के डीएम ढाबा से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त युवक इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री के कान की जगह जानवर का कान बनाकर फोटो शेयर करने के साथ ही धमकी दिया था। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी। गिरफ्तारी के दौरान टीम में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह समेत उपनिरीक्षक हरेराम यादव समेत हेड कांस्टेबल महफूज हासमी और कान्स्टेबल ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।