![]() |
मृतक हीना (फाइल फोटो) |
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तारापुर तकिया में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की फांसी पर लटकी मिली लाश के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मायके पक्ष के लोग दहेज में नगदी रुपए की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। तारापुर तकिया निवासी सुफियान का विवाह 9 अप्रैल 2000,25 को केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव निवासी सलामुद्दीन की पुत्री हिना के साथ हुआ था। शादी में मायके पक्ष के लोगों ने अपने हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज दिया था। मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज ₹10 लाख की मांग को लेकर ससुराल के लोग हमेशा परेशान किया करते थे।
मंगलवार दिन रात वह अपनी मायके में वीडियो कॉल पर बात करके अपनी आप बीती बता रही थी। फिर अचानक फोन कट गया और कुछ ही देर बाद उसके मौत की खबर पहुंची। मायके पक्ष के अनुसार जब यह लोग पहुंचे हैं तो उसके शरीर पर कई स्थान पर चोट का निशान था लेकिन पुलिस के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची है तो अंदर से दरवाजा बंद था। दरवाजे को तोड़कर लाश को बाहर निकल गया है। फिलहाल मायके वालों का कथन है कि ससुराल वालों के खिलाफ लिखित तहरीर पुलिस को दी गई है। ल पुलिस ने मौत का सही कारण पता लगाने के लिए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ ससुराल के लोग फरार बताए गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन करने में अभी भी जुटी हुई है।