👉उन्नाव में आयोजित सीनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में दिखाई शानदार खेल भावना
जौनपुर। जनपद के खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जौनपुर के शुभम यादव और बाल केशरी यादव ने उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता उन्नाव जिले में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश भर की टीमों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हुए थे।
फाइनल मुकाबले में शुभम यादव और बाल केशरी यादव की जोड़ी का सामना लखनऊ के तुषार और राजन यादव की जोड़ी से हुआ। रोमांचक मुकाबले में शुभम और बाल केशरी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को 21-08 और 21-12 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
अपनी इस ऐतिहासिक जीत पर शुभम यादव ने कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को देते हैं। उनके पैतृक गांव सिहौली (केराकत) में जीत की खबर मिलते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। गांव व क्षेत्र के लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल करियर की कामना की।