Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : चिकित्सक को हिस्ट्रीशीटर ने मारी गोली, पुलिस धर पकड़ में जुटी

घायल चिकित्सक का इलाज करते डॉक्टर

जौनपुर। जंघई के मोलनापुर गाँव निवासी होमियोपैथिक चिकित्सक को गाँव का ही हिस्टीशीटर बदमाश ने दिन दहाड़े गोली मार दिया गनीमत रही की गोली उनके पेट से छूते हुए निकल गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए मछलीशहर सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस बदमाश के धड पकड़ में जुट गयी है। 

मोलनापुर गाँव निवासी राज सिंह चौहान 50 वर्ष होमियोपैथिक चिकित्सक है उनकी डिस्पेन्सरी गोधना बाजार में है। बृहस्पतिवार दोपहर 12.15 बजे वह अपने घर पर थे तभी गाँव का ही मीरगंज थाने का हिस्टीशीटर करन चौहान मौके पर पहुंचा और कुछ बातचीत करने के बाद निशाना बनाकर फायर कर दिया और भाग गया गनीमत रही की गोली राज सिंह को छूती हुई निकल गयी गोली चलने पर गाँव के लोग इकट्ठा हो गये और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही 10 मिनट में ही मौके पर थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल एसआई मुन्नी लाल कन्नौजिया एसआई माया शंकर एसआई मैयादीन पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये। पुलिस तत्काल घायल राज सिंह को इलाज के लिए मछलीशहर सीएचसी भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल का कहना है की मोलनापुर गाँव का करन चौहान थाने का हिस्टीशीटर है पुरानी रंजिश में उसने गाँव के ही राज सिंह पर गोली चला दी। राज सिंह चौहान की तहरिर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और जगह जगह दबिश दी जा रही है बदमाश करन पर मीरगंज सहित अन्य थानो में 14 से अधिक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। वह अक्सर भदोही व प्रयागराज मे रहता है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)